बुधवार, 5 नवंबर 2025

सुल्तानपुर :देव दीपावली पर बेलवाई शिवधाम 1.51 लाख दीपो से जगमगा उठा।।||Sultanpur:On the occasion of Dev Deepawali, Belwai Shivdham was illuminated with 1.51 lakh lamps.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
देव दीपावली पर बेलवाई शिवधाम 1.51 लाख दीपो से जगमगा उठा।।
दो टूक : कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बेलवाई शिवधाम आज दीपों की अलौकिक आभा से जगमगा उठा। श्रद्धा और भक्ति के इस भव्य मिलन में 1 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल दीपोत्सव का आयोजन किया  शिव धाम परिसर को दीपों, पुष्पों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाकर दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया है।श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भईया’ ने बताया कि दीपोत्सव में दूर-दूर से श्रद्धालुओं के पहुंच कर आज शाम तीन बजे से कार्यक्रमों की शुरुआत किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन होगा, इसके बाद भजन संध्या, आकर्षक लेजर शो, आतिशबाजी और सरोवर तट पर भव्य महागंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा, जलपान और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर शिवधाम बेलवाई श्रद्धा, आस्था और प्रकाश के अनूठे उत्सव का साक्षी बनेगा और दीपों की जगमगाहट से संपूर्ण धाम आलोकित होकर मनोहारी दृश होगा