मऊ :
श्रीराम लक्ष्मण जानकी ठाकुर जी ट्रस्ट मंदिर में धूमधाम से मनाई गई देव दीपावली।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : श्री राम लक्ष्मण जानकी ठाकुर जी ट्रस्ट मंदिर टड़ियांव में सोमवार की शाम देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर को हजारों दीपों से जगमग कर दिया गया। भक्तों ने भगवान श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण जी की आरती कर मनोकामनाएँ माँगीं।
मंदिर के ट्रस्टी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि देव दीपावली पर विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा आरती की तर्ज पर आरती उतारी और पूरे वातावरण में “जय श्री राम” व “हर हर महादेव” के जयघोष गूँज उठे।
पूरे कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों सहित आस-पास के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने दीप सज्जा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, वहीं महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर थाल सजाकर आरती की।
ट्रस्टी पाण्डेय ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी पर्यावरण-सुरक्षा संदेश के साथ मिट्टी के दीपक जलाए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण हुआ और मंदिर परिसर में आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।
इस दौरान मंदिर के पुजारी अवधेश मिश्रा पीयूष पांडेय पंकज पांडेय विभूति प्रसाद पांडे वरुदेश पांडे आशीष पांडे शुभम पांडे प्रवीण कुमार पांडे पवन सिंह बिंटू सिंह अभय पांडे शुभम पांडे शशि प्रकाश पांडे प्रांजल पांडे मौजूद रहे
