गौतमबुद्धनगर में संपन्न हुई 73वीं यूपी पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता, मेरठ और लखनऊ जोन ने मारी बाज़ी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 17 नवंबर 2025
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 14 से 17 नवंबर 2025 तक आयोजित 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) प्रतियोगिता–2025 का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में रिज़र्व पुलिस लाइन्स के खेल मैदान पर आयोजित इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जोनों से आए 584 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) श्री अजय कुमार ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। आयोजन के दौरान पुलिस अधिकारियों, खिलाड़ियों और सैकड़ों दर्शकों की उत्साहपूर्ण मौजूदगी ने माहौल को रोमांचक बनाए रखा।
🔹 प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम
वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग)
- फाइनल: मेरठ जोन बनाम वाराणसी जोन
➤ मेरठ जोन ने 3–2 से जीत दर्ज की
सेपक टकरा (पुरुष वर्ग)
- डबल्स इवेंट: PAC पश्चिमी जोन विजेता
- रेगू इवेंट: PAC पश्चिमी जोन विजेता
- क्वाड इवेंट: PAC मध्य जोन विजेता
वॉलीबॉल (महिला वर्ग)
- फाइनल: मेरठ जोन बनाम गोरखपुर जोन
➤ मेरठ जोन विजेता
सेपक टकरा (महिला वर्ग)
- डबल्स इवेंट: वाराणसी जोन विजेता
- रेगू इवेंट: लखनऊ जोन विजेता
- क्वाड इवेंट: लखनऊ जोन विजेता
🔹 अधिकारियों की उपस्थिति और सफल आयोजन
समापन समारोह में सह-आयोजन सचिव/पुलिस उपायुक्त लाइन श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन श्री राकेश प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम श्री सुरेश रॉय, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय श्री कृष्णवीर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का संचालन निरीक्षक सुनील भारद्वाज द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जबकि समापन पर श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर आयोजन का औपचारिक समापन किया।।
