गौतमबुद्धनगर : आगाहापुर–भंगेल एलिवेटेड रोड समय से पहले खुला, भाकियू लोकशक्ति की मुहिम रंग लाई!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। भाकियू लोकशक्ति की प्रभावी पहल और किसानों–जनता के भारी दबाव के चलते आगाहापुर–भंगेल एलिवेटेड रोड को आज निर्धारित समय से एक घंटे पहले ही खोल दिया गया। संगठन ने 11 बजे स्वयं सड़क खोलने का ऐलान किया था, लेकिन जनता के हित में प्राधिकरण ने सुबह 10 बजे ही मार्ग को आमजन के लिए चालू कर दिया। इससे हजारों लोगों को बड़ी राहत मिली है।
भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बी.सी. प्रधान ने बताया कि संगठन की इस आवाज ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया था। उन्होंने कहा कि देर रात प्रशासन ने उन पर दबाव बनाते हुए हाउस-अरेस्ट जैसी स्थिति तक पैदा कर दी, लेकिन किसानों की एकजुटता और जनता की मजबूती के आगे सभी दबाव बेअसर साबित हुए।
चौधरी बी.सी. प्रधान जी अपनी स्पष्ट व निर्भीक नेतृत्व शैली के लिए जाने जाते हैं। वे लगातार किसानों, मजदूरों और आमजन की समस्याओं को ज़मीन से उठाकर शासन–प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाते रहे हैं। संघर्ष के हर मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने वाले बी.सी. प्रधान को क्षेत्र में एक ईमानदार, आक्रामक और जनता की आवाज उठाने वाले नेता के रूप में जाना जाता है। उनकी दृढ़ता और संकल्प का ही नतीजा है कि वर्षों से अटकी यह सड़क आज जनता के लिए खुल सकी।
उन्होंने बताया कि यह सड़क 3 साल पहले बनकर तैयार होनी थी, लेकिन बिना किसी वजह के देरी के कारण आमजन का समय, पैसा और श्रम लगातार बर्बाद हो रहा था। संगठन, किसानों और मीडिया के सहयोग से आज मुख्यमंत्री तथा नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने जनता की परेशानी को समझते हुए मार्ग पर यातायात शुरू कराया।
बी.सी. प्रधान ने मुख्यमंत्री व नोएडा प्राधिकरण का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाकियू लोकशक्ति हमेशा की तरह आगे भी जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाती रहेगी।
इस मौके पर परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, पवन यादव, जोगेंद्र चपराना, जयबीर बाबा, सौरव बैसोया, अरुण गौतम, गोविंद अंबावता, मनोज शर्मा, विजयपाल भाटी, सुधीर ठाकुर, हरि अवाना, हरेन्द्र बैसोया, प्रीतम चौहान, चमन चौहान, विकास गौतम, दीपक गौतम, पवन अंबावता, विवेक, नीरज जाटव इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
