मंगलवार, 18 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार रुपये का इनामिया अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नकदी बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार रुपये का इनामिया अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा और नकदी बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: थाना सेक्टर-142 पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर एक और सफल प्रहार करते हुए 25,000 रुपये के इनामिया अपराधी बिजेन्द्र पुत्र भूलेराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा तथा ₹1,40,000/- रुपये नकद बरामद किए हैं।

गोपनीय सूचना और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 17 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने नोएडा सेक्टर-138 स्थित पार्क के पास से आरोपी को दबोचा। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था और कई आपराधिक मामलों में वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
बिजेन्द्र पुत्र भूलेराम
निवासी: ग्राम लखनावली, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर
उम्र: लगभग 42 वर्ष

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट व धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में कुल 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। इनमें वर्ष 1997 से लेकर 2025 तक के कई मामले शामिल हैं—

  • धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
  • धारा 420 भादवि
  • धारा 60/63 आबकारी एक्ट
  • धारा 392, 411 भादवि
  • धारा 307, 120बी भादवि
  • धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
  • धारा 3/4 गुण्डा एक्ट
    आदि गंभीर धाराएँ शामिल हैं।

बरामदगी

  • 01 किलो 900 ग्राम गांजा
  • ₹1,40,000/- रुपये नकद

थाना सेक्टर-142 पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मादक पदार्थ विरोधी मुहिम को मजबूती दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।।