गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस ने फ्लिपकार्ट ट्रक से 20 लाख की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की फेस-1 थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फ्लिपकार्ट के ट्रक से करीब 20 लाख रुपये का माल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों — संजय खान, जितेंद्र सिंह और लोकेश — को सेक्टर-14 के नाले के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों के कीमती सामान और एक अवैध शस्त्र बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपीगण ने करीब एक माह पहले चिराग ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से फ्लिपकार्ट का माल कालिंदी कुंज के पास से चोरी किया था। बरामद माल में जूते-चप्पल, परफ्यूम, शैम्पू, रजाई, टूथपेस्ट, घड़ी, ट्रिमर, खिलौने, बैग, कपड़े और अन्य ब्रांडेड आइटम शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी का माल अलग-अलग स्थानों पर सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।
थाना फेस-1 पुलिस ने बताया कि इससे पहले इसी प्रकरण में 02 नवंबर को गिरोह के तीन अन्य सदस्य — अनूप, राहुल गुप्ता और यश गुप्ता — को भी गिरफ्तार किया गया था, जिनसे चोरी का लैपटॉप, दो प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद हुए थे। ये आरोपी वारदात के दौरान अपने पास अवैध चाकू रखते थे ताकि किसी के रोकने या पकड़ने की स्थिति में डराया जा सके।
मुख्य आरोपी संजय खान का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उसके खिलाफ एटा जनपद के कोतवाली थाने में हत्या, लूट, एनडीपीएस, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी में शामिल सामान:
जूते-चप्पल, परफ्यूम, शैम्पू, रजाई, कपड़े, खिलौने, बैग, लाइट, टूलकिट, हार्डवेयर सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बाडी सप्लीमेंट, एम्प्लीफायर-स्पीकर, लंच बॉक्स व डिनर सेट सहित दर्जनों कीमती वस्तुएं।
डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह संगठित तरीके से ट्रकों को निशाना बनाता था और चोरी का माल दिल्ली-एनसीआर में बेच देता था। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।।
