ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — बीटा-2 थाना क्षेत्र में अवैध गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा !!
थाना बीटा-2 पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 08.11.2025 को बीटा-2 थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गामा-2 गेट नंबर 3 के पास बस स्टॉप के पीछे से अभियुक्त पवन कुमार पुत्र सुमन सिंह को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
पवन कुमार पुत्र सुमन सिंह
निवासी मकान संख्या 597, नंदग्राम आश्रम रोड, थाना नंदग्राम, जिला गाजियाबाद
वर्तमान पता: नाले के पास, ग्राम सिरसा, थाना कासना, जिला गौतमबुद्धनगर
पुलिस ने बरामद गांजे को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 514/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना बीटा-2 पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम क्षेत्र में इसी प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रखे हुए है।।
