बुधवार, 5 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: “ऑपरेशन कन्विक्शन” में फेस-2 पुलिस की बड़ी सफलता, लूट के मामले में आरोपी नन्हे को 7 साल की सजा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: “ऑपरेशन कन्विक्शन” में फेस-2 पुलिस की बड़ी सफलता, लूट के मामले में आरोपी नन्हे को 7 साल की सजा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना फेस-2 पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है।

थाना फेस-2 पर वर्ष 2019 में पंजीकृत मुकदमा संख्या 113/2019, धारा 394/411 भादवि में अभियुक्त नन्हे पुत्र बाबू खाँ निवासी मौहल्ला पाढक, थाना जहाँगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर को माननीय न्यायालय ने दोषी ठहराते हुए 7 वर्ष के कठोर कारावास और ₹12,000 के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने पर उसे अतिरिक्त 5 दिन का कारावास भुगतना होगा।

यह सजा थाना फेस-2 पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन टीम की सतत निगरानी व सशक्त पैरवी का परिणाम है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस ने कहा है कि “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई और सजा सुनिश्चित कराने के प्रयास आगे भी और प्रभावी रूप से जारी रहेंगे।।