गौतमबुद्धनगर: डीएम मेधा रूपम की बड़ी कार्रवाई — मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर 150 से अधिक कर्मचारियों पर गिरी गाज, FIR की संस्तुति!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 05 नवम्बर 2025
मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 में लापरवाही बरतने वालों पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मेधा रूपम ने कड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने 03 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और 12 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
इसी के साथ 130 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और 13 सुपरवाइजरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने, विधिक कार्यवाही करने तथा वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकारी एवं कर्मचारी तहसील से गणना प्रपत्र लेने के बाद भी कार्य समय से शुरू नहीं कर रहे थे। यह निर्वाचन कार्य की गंभीर लापरवाही मानी गई है।
डीएम मेधा रूपम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य लोकतंत्र की बुनियाद है, इसमें किसी भी स्तर पर उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।।
