गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस की बड़ी सफलता: सेक्टर-113 थाना पुलिस ने तमंचे के साथ आरोपी को दबोचा!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, 06 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित पुत्र नरेश, निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली (उम्र 26 वर्ष) को विश्वकर्मा सर्विस रोड, सेक्टर-72 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध तमंचा .315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0- 0458/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सेक्टर-113 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नोएडा कमिश्नरेट क्षेत्र में अवैध हथियार रखने या इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।
