शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर :मंत्री ए के शर्मा ने सीताकुंड घाट का छठ पर्व पर किया औचक निरीक्षण।||Sultanpur:Minister AK Sharma conducted a surprise inspection of Sitakund Ghat on the occasion of Chhath festival.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
मंत्री ए के शर्मा ने सीताकुंड घाट का छठ पर्व पर किया औचक निरीक्षण।
दो टूक : उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने पालिकाध्यक्ष  के साथ जनपद सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट का छठ पर्व पर किया औचक निरीक्षण।
विस्तार :
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए. के. शर्मा ने आज जौनपुर से लखनऊ लौटते समय सुल्तानपुर जनपद में गोमती नदी स्थित सीताकुंड घाट का छठ पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि घाट पर और बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंत्री श्री शर्मा ने विद्युत विभाग की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालु सुगमता एवं श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने स्थानीय श्रद्धालुओं से संवाद किया, उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों पर फीडबैक प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और नगर विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया।
अंत में मंत्री श्री शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, स्वच्छता और सूर्य उपासना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।