सुल्तानपुर :
पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण भी पढाई कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बाल विकास परियोजना कादीपुर एवं दोस्तपुर में 100 एवं 80 बैच की आंगनवाडी कार्यकत्री को प्रशिक्षित किये जाने हेतु शुरू किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना कादीपुर व दोस्तपुर में  जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पोषण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ-साथ शालापूर्व शिक्षा को भी आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से सुदृढ किये जाने के उददेश्य से पोषण भी पढाई भी तीन दिवसीय कार्यक्रम पहला दिन पढाई दूसरा दिन पोषण तीसरा दिन पोषण भी पढाई भी कराया गया। कार्यक्रम में पहले दिन 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों की सही सही लम्बाई व वजन कैसे लें एवं आंगनवाडी केन्द्र की सेवाओं एवं गतिविधियों के बारे में बिस्तृत रूप से पढाया गया दूसरे दिन पोषण ट्रैकर एप के बारे में तकनीकी जानकारी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं एंव आंगनवाडी कायाकल्प के बारे में बताया गया इसी प्रकार तीसरे दिन सैम मैम प्रबन्धन एवं ई कवच एप् पर सैम बच्चों की फीडिंग के बारें में बिस्तृत जानकरी दी गयी। कार्यक्रम की बिस्तृत जानकारी हेतु सैम एवं लो बर्थ वेट डयू लिस्ट,बच्चों में सैम/मैम एवं स्टंटिंग ग्रोथ फाल्टरिंग से बचाव एवं प्रबन्धन हैंडआउट नवचेतना प्रारंभिक बाल्यावस्था उत्प्रेरण के लिए राष्ट्रीय रूप रेखा जन्म से 03 वर्ष तक के बच्चों के लिए बौद्धिक विकास गतिविधि कैलेंडर एवं आधार शिल कैलेण्डर एवं तीन से 06 वर्ष तक के बच्चें के लिए खेल आधारित गतिविधियों का संग्रह किताब का वितरण सभी आंगनवाडी कार्यत्रियों को किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल त्रिपाठी बाल विकास परियोजना अधिकारी कादीपुरएवं दोस्तपुर प्रवीण कुमार विश्वकर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी लम्भुआ ममता नायक बाल विकास परियोजना अधिकारी दूबेपुर समस्त मुख्य सेविका एवं ब्लाक कोआर्डीनेटर आदि उपस्थित रहे।

