अम्बेडकर नगर : 
चुनावी तैयारी पर राजनीतिक दलों के साथ एसडीएम ने की बैठक।।
●मतदाता सूची पुनरीक्षण और बूथ ऐजेंट्स पर हुई चर्चा।।
●सात फरवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर ,बुधवार को एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर तहसील सभागार भीटी में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया,तथा संचालन तहसीलदार भीटी राज कपूर ने किया। उक्त बैठक के मुख्य बिंदु 28 अक्टूबर से 31 जनवरी तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण(SIR) पर विस्तृत चर्चा था। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वह इस दौरान होने वाली गतिविधियों पर अपने बूथ लेवल ऐजेंट्स(BLA) के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखें।इस अवधि में बूथ लेवल अधिकारी(BLO) 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच मतदाताओं में एन्यूमरेशन फार्म वितरित करेंगे।वह इन फॉर्म को भरवा कर वापस लेंगे और बीएलओ ऐप के माध्यम से उनकी एंट्री करेंगे।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने 277 कटेहरी विधानसभा की मतदाता सूची पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है वह इस अवधि में भ्रमण कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों को अपने आवेदन उपलब्ध कराकर नाम जुड़वा सकते हैं।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने जोर देकर कहा कि कोई भी अपात्र सूची में न जुड़ने पाए और पत्र व्यक्ति छूटने न पाए।उन्होंने आगे सभी से कहा कि वृद्ध,बीमार,दिव्यांग,निर्धन और अन्य असक्त व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल करने पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा,इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए इसका सभी दलों से उन्होंने अनुरोध किया।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1200 मतदाताओं की संख्या वाले मतदान स्थलों का विभाजन भी इसी अवधि में किया जाएगा। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से तुरंत अपने बूथ लेवल एजेंट(BLA) नियुक्त कर उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय भीटी को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।उक्त बैठक में तहसीलदार भीटी राज कपूर नायब तहसीलदार भीटी कौशल कांत मिश्रा बीडियो भीटी हौसला प्रसाद तथा विभिन्न राजनीतिक दलों से उनके प्रतिनिधि तथा जिम्मेदार पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

