बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, प्राधिकरण कार्यालय के बाहर हंगामा – भारी पुलिस बल तैनात!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, प्राधिकरण कार्यालय के बाहर हंगामा – भारी पुलिस बल तैनात!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक: नोएडा।
नोएडा में बुधवार को किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। दरअसल, 3 अक्टूबर को हुई बोर्ड बैठक में किसानों के मुद्दों पर चर्चा न होने से नाराज 81 गांवों के किसान भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मंच के बैनर तले बुधवार को एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए।

सुबह से ही सेक्टर-5 के हरौला बारातघर में किसानों की भारी भीड़ जुटने लगी। इसके बाद किसान जुलूस की शक्ल में प्राधिकरण कार्यालय की ओर बढ़े। मौके पर पहले से तैनात पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। दोनों ओर से नारेबाजी जारी रही। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे — मूलभूत 10% प्लॉट का आवंटन, बचा हुआ मुआवजा और आबादी भूमि का पूर्ण निस्तारण — पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

भाकियू मंच के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण परिसर के बाहर ही धरना देकर डेरा जमा लिया है। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि वे अबकी बार आरपार की लड़ाई के मूड में हैं और प्राधिकरण की उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पुलिस प्रशासन लगातार किसानों से बातचीत करने और स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, प्राधिकरण कार्यालय के बाहर पूरे दिन अफरा-तफरी और भारी तनाव का माहौल बना रहा ।।