गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में दबंगों का तांडव: बीच सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
बीटा-2 थाना क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दबंगों ने बीच सड़क पर एक युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और उसकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
घटना रॉयल पूर्वांचल सिटी सोसायटी के पास की बताई जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीटा-2 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और वाहन क्षति सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —
1️⃣ विनीत पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम चूहड़पुर, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा
2️⃣ राजेंद्र पुत्र उदयराम निवासी ग्राम चूहड़पुर, थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा — के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।।
