गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में सड़क किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार सुबह डायल-112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर अल्फा-1 के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना बीटा-2 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोमबीर (36 वर्ष) पुत्र भीकम सिंह, निवासी ग्राम खानपुर, थाना अतरौली, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमबीर शराब पीने का आदी था और प्रथम दृष्टया अधिक शराब सेवन के कारण तबीयत बिगड़ने से उसकी मृत्यु होने की संभावना जताई जा रही है।
मृतक के परिजन मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना से संबंधित आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।।
