गौतमबुद्धनगर: नोएडा जिला अस्पताल के बेसमेंट में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हड़कंप मचा — पुलिस जांच में जुटी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब अस्पताल के बेसमेंट में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। अस्पताल के गार्ड ने जब उसे जमीन पर चादर बिछाकर लेटे देखा तो आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। नजदीक जाकर देखने पर व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया। तत्काल अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक ने सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहन रखी थी और संभवतः दवाई लेने अस्पताल आया था। उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि वह काफी कमजोर दिखाई दे रहा था।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने संबंधित सिक्योरिटी एजेंसी से संपर्क कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।।
