बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-2 पुलिस ने कम्पनी के भीतर घुसकर कॉपर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोचा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-2 पुलिस ने कम्पनी के भीतर घुसकर कॉपर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दबोचा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कम्पनी के भीतर घुसकर कॉपर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मुकेश पुत्र जगदीश निवासी औरैया व चन्द्रशेखर पुत्र केदार मुखिया निवासी दरभंगा, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए माल को बेचकर बची हुई 2200 रुपये की नकदी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, थाना फेस-2 पुलिस ने 29 अक्टूबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस की मदद से एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास पुस्ता रोड से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

कंपनी में प्लम्बर बनकर करते थे चोरी
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों अभियुक्त नियो क्राफ्ट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में प्लम्बर का काम करने के बहाने घुसते थे और मौका पाकर कंपनी से कीमती कॉपर वायर व उपकरण चोरी कर लेते थे। बाद में ये लोग चोरी का सामान बेचकर अवैध रूप से लाभ कमाते थे।

अभियुक्तों का विवरण

  • मुकेश पुत्र जगदीश, उम्र लगभग 28 वर्ष, मूल निवासी ग्राम रानीपुर, थाना अहरवा कटरा, जिला औरैया।
  • चन्द्रशेखर पुत्र केदार मुखिया, उम्र लगभग 27 वर्ष, मूल निवासी ग्राम अनटौर, थाना बैनीपुर, जिला दरभंगा, बिहार।

दोनों वर्तमान में नोएडा में किराए पर रहकर मजदूरी का काम करते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0 533/2025 धारा 306, 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरामदगी: चोरी किए गए कॉपर को बेचकर बची ₹2200 नकद राशि

पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन अभियुक्तों के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी इस चोरी में शामिल था या नहीं।।