गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-1 पुलिस की बड़ी सफलता: मोबाइल चोर गिरफ्तार, 3 चोरी के फोन और अवैध तमंचा बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने करीब दो वर्ष से फरार चल रहे मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा .312 बोर मय जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से थाना फेस-1 पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र लौरिक राय, निवासी घोड़ासन, जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार), वर्तमान पता डीएलएफ फेज-3, नाथूपुर गांव, गुरुग्राम (हरियाणा), उम्र 32 वर्ष को सेक्टर-14A पुल के नीचे से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त मु0अ0सं0 54/2024 धारा 457/380/411 भादवि में करीब दो वर्ष से फरार था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-5 हरौला मार्केट में एक मोबाइल दुकान के शटर का ताला काटकर चोरी की थी। पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों इरफान पुत्र मौ. हारून और सुनील पुत्र धर्मेन्द्र पाल के साथ मिलकर मोबाइल फोन चोरी करता था और उन्हें नेपाल में बेच देता था। चोरी किए गए मोबाइल बेचकर आरोपियों ने करीब 2 लाख रुपये प्राप्त किए थे, जो उन्होंने खर्च कर दिए।
फेस-1 पुलिस ने अभियुक्त के दो साथियों इरफान और सुनील को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बरामदगी:
- 03 चोरी के मोबाइल फोन
- 01 अवैध तमंचा .312 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
पंजीकृत मुकदमे:
- मु0अ0सं0 456/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना फेस-1
- मु0अ0सं0 54/2024 धारा 457/380/411 भादवि, थाना फेस-1
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश और बरामद मोबाइल की पहचान की प्रक्रिया जारी है।।
