बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: डीएम मेधा रूपम ने किया ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: डीएम मेधा रूपम ने किया ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 29 अक्टूबर 2025।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर सुरजपुर स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने वेयरहाउस के ताले पर लगी सील की जांच की, जो सही एवं सुरक्षित पाई गई। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का भी बारीकी से अवलोकन किया — सभी कैमरे सक्रिय एवं सुचारू रूप से कार्यरत पाए गए।

डीएम ने ईवीएम/वीवीपैट रखने वाले गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था, खिड़कियों और रोशनदानों की स्थिति की भी समीक्षा की, जो संतोषजनक मिली। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मशीनों की सुरक्षा एवं रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखी जाएं।

निरीक्षण के अंत में डीएम मेधा रूपम ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।।