सुल्तानपुर:
खराब मौसम के बीच दो न्याय पंचायतो की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर विकास खंड में गुरुवार  को वारिश और खराब मौसम के बीच बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं संपन्न हो गईं। वैदहा और सरैया न्याय पंचायत में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वैदहा न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता इशहाकपुर जूनियर के प्रांगण में संकुल प्रभारी अजीत उपाध्याय के संयोजन में हुई। इसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में वैदहा और मोतिगंज के विद्यालयों का प्रदर्शन प्रमुख रहा।कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में पूरे धोबियान और बालिकाओं में इशहाकपुर विजेता रहे। जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में इशहाकपुर और बालिका वर्ग में मोतीगंज ने जीत हासिल की। पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में वैदहा विजेता बना, जबकि खो-खो जूनियर बालक और बालिका वर्ग में फाजिलपुर ने बाजी मारी।निर्णायक मंडल में अरविंद यादव, विजेंद्र और राकेश कुमार शामिल थे। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, दीपेंद्र सिंह, मंत्री हरिओम द्विवेदी, तहसील प्रभारी विमलेश सरोज, लक्ष्मण वर्मा, जय राम वर्मा, रितेश त्रिपाठी, कांति सिंह, वीरेंद्र शुक्ल, इस्तियाक अहमद, सूर्यनाथ सिंह, वीरेंद्र नाथ, संजू पाण्डेय, निर्मला वर्मा, मो अफसर और अमिताभ गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसी क्रम में, न्याय पंचायत सरैया में भी परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक रोहित कुमार दुबे की अगुवाई में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों ने इसमें भाग लिया। इसका उद्घाटन ग्राम पंचायत मूंगर के प्रधान अनूप कुमार वर्मा ने किया।दिन भर चली इस प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में अरमान और बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सिमरन (प्राथमिक विद्यालय मूंगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्राथमिक वर्ग में मूंगर विजेता रहा।जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अनुराग और जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कोमल ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी जूनियर वर्ग में रवानिया पूरब विजेता और यूपीएस अलावलपुर उपविजेता रहा।निर्णायक दल में रोहित कुमार, राजेंद्र यादव, सुनील यादव, मिथिलेश पाण्डेय और मंगलेश कुंवर शामिल थे। समापन समारोह  के समापन में खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह और प्रधान अनूप कुमार वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अशोक विश्वकर्मा, सदय भान, चंदा वर्मा, मनोज पांडेय, उमेश तिवारी, जय प्रकाश वर्मा, दीपेंद्र कुमार सिंह, अनूप ओझा, अनिल वर्मा, भूपेंद्र राणा, एआरपी सफदर मेहदी और ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रमोद सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
◆खराब मौसम किशोर खिलाड़ियों का उत्साह दुगना।

