गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-31 में दर्दनाक हादसा: कार की चपेट में आया 4 वर्षीय बच्चा, चालक गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-31 में दर्दनाक हादसा: कार की चपेट में आया 4 वर्षीय बच्चा, चालक गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-31 ए ब्लॉक में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया।

पुलिस के अनुसार, चालक जयंत शर्मा अपनी कार (रजिस्ट्रेशन नंबर UP16BW8850) को बैक कर रहा था, तभी पास खेल रहा मासूम बच्चा अचानक कार के पीछे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक जयंत शर्मा पुत्र संजीव शर्मा, निवासी सेक्टर-36, गौतमबुद्धनगर (उम्र 32 वर्ष) के खिलाफ धारा 281/106(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी की कार को भी कब्जे में ले लिया है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से आवासीय इलाकों में वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने और नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है।।