मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : समाजशास्त्र में छात्रा शैलजा को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक।।||Sultanpur: Student Shailaja received the Chancellor's Gold Medal in Sociology.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
समाजशास्त्र में छात्रा शैलजा को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक।।
◆ एम ए समाजशास्त्र में किया टाप ।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के कादीपुर मे स्थित पंडित राम चरित्र मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय पड़ेला की छात्रा शैलजा उपाध्याय ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
शैलजा ने यह उपलब्धि एम ए समाजशास्त्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर हासिल किया है। विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने शैलजा को पदक देकर सम्मानित किया। 
शैलजा के सम्मान पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ श्रवण मिश्र, शैलजा के पति सौरभ उपाध्याय, डॉ इंदु शेखर उपाध्याय, योगेन्द्र तिवारी, बृजेश तिवारी,राणा प्रताप पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि, डॉ प्रशांत उपाध्याय व लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वीना उपाध्याय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र का गौरव बताया है।