मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

लखनऊ :दीपावली से पहले चोर हुए सक्रिय,दो दुकान का ताला तोड़कर की हजारों की चोरी।Lucknow:Thieves became active before Diwali, breaking into two roadside shops and stealing goods worth thousands.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दीपावली से पहले चोर हुए सक्रिय,दो दुकान का ताला तोड़कर की हजारों की चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे दीपावली से पहले चोर सक्रिय हो गए और एक ही रात में दो दुकान का ताला तोड़कर हजार की नगदी समेत कीमती समान चोरी कर ले गए। पीडित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रात थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजन और तेलीबाग बाजार मे बेखौफ चोरों ने एक ही रात मे पटरी दुकादारों को बनाया निशाना और हजारों की नगदी समेत कीमती समान चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने चोरी की घटना की जानकारी हुई।
पहली घटना -
प्राप्त सूचना के अनुसार विनोद कुमार वृन्दावन योजना मे किराए पर रहकर वृन्दावन पुलिस चौकी से चन्द कदम पर एल्डिको सौभाग्यम् चौराहे पर सड़क किनारे पान की गुमटी रखकर जीविकोपार्जन करते है बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों लॉक तोड़कर हजारों की नगदी समेत कीमती समान चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुचे तो चोरी होने की जानकारी हुई जिसकी सूचना पुलिस को दी।
● दूसरी घटना --
पटरी दुकानदार शीतल खेड़ा पीजीआई निवासी हरिशंकर तेलीबाग शनिवार चौराहा नारायणी के सामने सड़क के किनारे दुकान लगाते है। 
हरिशंकर ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुचे तो देखा ताला तोड़कर चोरों ने कीमती बारदाना एवं नगदी चोरी कर ले गए । फिलहाल इन्होंने पुलिस को सूचना नही दी है स्वयं आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा चेक कर रहे है।। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटानाऐं पुलिस गस्त पर सवाल खड़ी कर रही है।