मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:: यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती स्विफ्ट कार में लगी भयंकर आग, चालक ने कूदकर बचाई जान !!🔥

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:: यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती स्विफ्ट कार में लगी भयंकर आग, चालक ने कूदकर बचाई जान !!🔥

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

ग्रेटर नोएडा। दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास सोमवार को एक चलती स्विफ्ट कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कार जेवर से ग्रेटर नोएडा की ओर जा रही थी कि अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही मिनटों में आग का गोला बन गई।

कार चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत कार रोककर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर मौके पर पहुंची दनकौर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना के दौरान एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। फायर टीम ने बताया कि संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई !!