मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : माता रानी के भंडारे में उमड़ी श्रद्घालुओं कि भीड़ ग्रहण किया प्रसाद।।||Sultanpur: A large crowd of devotees gathered at Mata Rani's Bhandara and received the Prasad.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
माता रानी के भंडारे में उमड़ी श्रद्घालुओं कि भीड़ ग्रहण किया प्रसाद।।
दो टूक :  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिला थाने के सामने मकरंद तिवारी काम्प्लेक्स करौंदिया में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी के द्वारा माता रानी के भव्य भंडारे का आयोजन किया गया,सोमवार को शाम 7बजे श्री तिवारी के काम्प्लेक्स स्थित पूरे विधि-विधान से माता रानी का भंडारा प्रारंभ हुआ,भंडारे में माता रानी के भक्तों की भीड़ ना होकर जैसे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा,आयोजक राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी नें भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए माता रानी के चरणों मे शीश झुकाते हुए सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखने का आशीर्वाद मांगा,भंडारे में मुख्य रूप से सक्रिय भूमिका निभाने वालों में माता रानी के सेवकों में महेश तिवारी,जीतेंद्र तिवारी,सूरज तिवारी,अमन तिवारी,रिशी तिवारी,शलोक तिवारी,बलराम तिवारी समेत सभी भक्तों की सेवा में लगे रहे,माता रानी का भंडारा देर रात तक चलता रहा।