बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

लखनऊ : बेखौफ चोरों ने बंद मकान से लाखों की चोरी।||Lucknow: Fearless thieves stole lakhs of rupees from a locked house.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेखौफ चोरों ने बंद मकान से लाखों की चोरी।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र के लक्ष्मण खेड़ा गांव में बीती रात बेखौफ चोरों ने बंद पड़े एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये कीमत के गहनों, नकदी और घरेलू सामान की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जबकि बाद में ग्रामीणों की मदद से चोरी गया कुछ सामान बरामद हुआ है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना  बिजनौर क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ला निवासी बाबू अपने परिवार के साथ पिछले तीन वर्ष से बिजनौर के चंद्रावल स्थित लक्ष्मण खेड़ा में नया घर बनाकर रह रहे हैं। बीती 3 अक्टूबर को बाबू की सात वर्षीय बेटी सोनाक्षी की तबीयत बिगड़ने पर वह परिवार सहित इलाज के लिए अपने पुराने घर गढ़ी मोहल्ला चले गए थे। मंगलवार सुबह बाबूलाल ने मोबाइल से घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन उसमें कुछ भी नहीं दिखा। पुलिस  सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश में जुटी है।