बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : हलियापुर-कूरेभार मार्ग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन लगा जाम,यातायात बाधित।।||Sultanpur: Villagers' protest blocked the Haliapur-Kurebhar road, disrupting traffic.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
हलियापुर-कूरेभार मार्ग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन लगा जाम,यातायात बाधित।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दक्खिनगांव में मंगलवार की रात दुर्गा पूजा भंडारे से लौटते समय एक स्विफ्ट डिजायर कार शारदा सहायक नहर में गिर गई,जिसमें सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि एक युवक अभी तक लापता है।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 9:40 बजे चार लोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कार से लौट रहे थे। जैसे ही वाहन दक्खिन गांव नहर पुल के पास पहुंचा,चालक ने सड़क की पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया,तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई।घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने शोर मचाकर बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बाहर निकाला गया,जबकि एक युवक अब तक लापता है।निकाले गए घायलों में से मित्रसेन यादव निवासी दक्खिन गांव की हालत गंभीर थी,जिन्हें सीएचसी बल्दीराय ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची,लेकिन गोताखोरों की टीम खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंची है.ग्रामीणों की मदद से लापता युवक की तलाश जारी है.घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है,और पूरे क्षेत्र में मातम व अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हलियापुर कूरेभार मार्ग जग्गी बाबा की कुटी के पास सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं । रोड़ जाम होने से यातायात बंद है।