सुल्तानपुर :
दीपों की जगमगाहट से जगमगाएगा कुशनगरी सुल्तानपुर ।।
◆दीपावली मेला 2025 का हुआ भव्य आगाज़।
दो टूक : सुल्तानपुर। खुर्शीद क्लब का परिसर रविवार शाम दीपों की रौशनी और संगीत की गूंज से झिलमिला उठेगा, आज आदि अग्रज महाराजा श्री अग्रसेन जी के आशीर्वाद से ‘दीपावली मेला 2025’ का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि जिला उद्योग की उपायुक्त श्रीमती नेहा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया तो वही अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीन कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत किए ।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और उत्साह की भावना को जीवित रखते हैं।अग्रसर मारवाड़ी युवा मंच ‘गोमती’ व ‘अवध’ की ओर से आयोजित यह मेला सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक समरसता और पारंपरिक रंगों का उत्सव है।मेले में लोकनृत्य, खेल, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प और रंग-बिरंगी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया, वही मेले में आए आगंतुकों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।