रविवार, 12 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : जीव प्रेमियों से पूर्व सांसद मेनका गांधी ने की मदद की अपील।||Sultanpur: Former MP Maneka Gandhi appealed to animal lovers for help.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
जीव प्रेमियों से पूर्व सांसद मेनका गांधी ने की मदद की अपील।
◆बीते वर्षों से सक्रिय एसपीसीए के लिए संसाधन जुटाने पर दिया बल।
दो टूक : (सुल्तानपुर) असहाय पशुओं की मदद के लिए पूर्व सांसद ने जिले के प्रमुख जीवप्रेमियों से अपील की है।उन्होंने समाजसेवियों,चिकित्सकों, व्यापारियों और वालेन्टियरों से कहा है कि जब मैं सुलतानपुर से आपकी सांसद थी, तब मैंने आपकी मदद से मनुष्यों और जानवरों दोनों की सहायता करने का पूरा प्रयास किया।पूर्व केबिनेट मंत्री व जिले की पूर्व सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि इन्हीं कार्यों में से एक था पशु अस्पताल बनाना,जिसे एसपीसीए (SPCA) कहा जाता है।यह अस्पताल सरकार द्वारा नहीं बल्कि सबके सहयोग और योगदान से बनाया गया था।यह अस्पताल अब एक वर्ष से चल रहा है। इसमें स्वयंसेवक हैं और इसने अनेक जिंदगियों को बचाया गया है।उन्होंने कहा कि 
कानून के अनुसार इस अस्पताल के लिए बजट होना चाहिए,साथ ही एक एम्बुलेंस और जिले भर में सदस्य होने चाहिए जिससे गायों की तस्करी रोकी जा सके और बीमार जानवरों का इलाज हो सके। लेकिन अभी तक डीएम ने इसे लागू नहीं किया है।इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सुलतानपुर को करुणा का स्थान बनाएं।मैं अत्यंत आभारी रहूँगी यदि आप अस्पताल की सहायता के लिए धन,दवाइयों, उपकरण या भोजन का दान कर सकें।श्रीमती गाँधी ने कहा कि जो भी आप वहन कर सकते हैं, स्वागत योग्य है। हममें से प्रत्येक के पास जीवन बचाने की शक्ति है। मैंने समाज के प्रति आपके समर्पण और ईमानदारी को देखा है। अब मैं जानवरों की ओर से आपसे मदद माँग रही हूँ।पूर्व सांसद द्वारा जारी इस पत्र पर एसपीसीए की मॉनिटरिंग कर रहे प्रदीप यादव ने बताया कि सुल्तानपुर में एसपीसीए के वालेंटियर जल्द ही सक्रिय समाजसेवियों से मुलाकात कर असहाय जीवों के लिए एसपीसीए के संदर्भ में मुलाकात कर जन सहयोग लेंगे।