सुल्तानपुर :
वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक।
देश का हर नागरिक वोट चोरी रोकने को तैयार : अभिषेक सिंह राणा।
दो टूक : वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान को लेकर कांग्रेस की दोस्तपुर और कादीपुर ब्लॉक में बैठक आयोजित की गई। दोनों को ब्लॉकों में आयोजित बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सहित जिले के अन्य पदाधिकारी व ब्लॉक/विधानसभा प्रभारी शामिल हुए। कादीपुर ब्लॉक में आयोजित बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हो चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में गांव गांव जाकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर जुटाने का प्रयास करें जिससे देश में हो रही वोट चोरी को रोका जा सके। वही दोस्तपुर ब्लाक में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में चल रही वोट चोरी की सरकार लोकतंत्र और संविधान का हनन कर रही है, इसे रोकना हम सब का दायित्व ही नहीं कर्तव्य बनता है। कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा व चुनाव आयोग की कथित दोस्ती का सच तथ्यों के साथ उजागर किया है, लेकिन चुनाव आयोग इस पर पर्दा डालने का काम कर रहा है। वोट चोरी की सच्चाई देश के सामने है और वर्तमान समय देश की युवा पीढ़ी के साथ हर नागरिक जागरूक हो चुका है और आने वाले समय वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों को रोकने के लिए तैयार है। वहीं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों क्षेत्र के गली मोहल्ले में जाकर लोगों को वोट चोरी के खिलाफ जागरूक करें और उनसे इस रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर जुटाएं। इस मौके पर जिला महासचिव विजय पाल, सचिव इश्तियाक अहमद, सर्वेंद्र बहादुर सिंह, प्रमिला गौतम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरिफ खान, नंदलाल गौतम, जयराज गौतम, चौथीराम, ओम प्रकाश सिंह, इसरार अहमद, संतराम वर्मा, जगनारायण,मोहम्मद शाहिद, अंकित,अजय कुमार, गंगा दिन, सुशील चौबे,राजवंश वर्मा, सुधीर मिश्र, इंतजार अली, अंजनी कुमार पांडे, फेकू राम, मेहंदी हसन,गीता गौतम,मोबीन अहमद, पवन शुक्ला सोनू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।