अम्बेडकर नगर :
सुचिता पूर्ण ढंग से शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न :SDM।||
●पीसीएस परीक्षा के दौरान चाक चौबंद रही व्यवस्था।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक 2025 रविवार को पूरे सूबे में आयोजित की गई।जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला के दिशा निर्देशन पर जनपद में भी दर्जनों परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी पहुंचकर सकुशल शांतिपूर्ण सुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा में प्रतिभाग किए।हर बार की तरह इस बार भी पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 के दौरान आयोजित हुई और दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से साढ़े चार बजे के मध्य संपन्न हुई।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस बार आयोग ने अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित निगरानी प्रणाली लागू की है,आयोग अपने हाईटेक कंट्रोल रूम से परीक्षा की लगातार निगरानी कर रहा है। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज महरुआ सेंटर पर कुल 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। जिसमें 230 परीक्षार्थी उपस्थित थे शेष परीक्षार्थी किसी कारण से अनुपस्थित थे।इस दौरान अत्याधुनिक प्राद्यौगिकी एआई व्यवस्था के तहत सभी परीक्षार्थियों की आंखों की रेटिना का स्कैनिंग के माध्यम से सत्यापन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र प्रसाद यादव सेक्टर मजिस्ट्रेट एसपी सिंह रंजना शिक्षक के साथ शिक्षक अरुण कुमार सिंह थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर के साथ उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी हेड कांस्टेबल नितिन सिंह ,कांस्टेबल प्रेम कांस्टेबल अश्विनी यादव महिला कांस्टेबल आशा यादव महिला कांस्टेबल दीक्षा सिंह के साथ परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहकर सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना संपूर्ण योगदान दिया।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा सुचिता पूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया उनके जाने के वाहनों को उपलब्ध कराया गया ज्यादातर परीक्षार्थी निजी वाहनों से ही आए थे।
