रविवार, 12 अक्टूबर 2025

सुल्तानपुर : RSS के शताब्दी वर्ष पर स्वयं सेवकों का भव्य पथ संचलन सम्पन्न।||Sultanpur: A grand procession of volunteers took place on the centenary of the RSS.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
RSS के शताब्दी वर्ष पर स्वयं सेवकों का भव्य पथ संचलन सम्पन्न।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद मेंरा ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर रविवार को अखण्डनगर में आयोजित श्री विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन का प्रतीक बन गया। पतारखास मंडल के प्रबंध निदेशक एवं विभाग सुल्तानपुर विधिक समिति सदस्य डॉ. वेद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कलान के उदेरा स्टेडियम से आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह तथा वक्ता क्षेत्र सेवा प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) श्रीमान युद्धवीर जी रहे।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ अनुशासित पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो उदेरा स्टेडियम से बेलवाई–हलियापुर, बीबीगंज बाजार व मीरपुर–प्रतापपुर मार्ग से होते हुए पुनः स्टेडियम पहुँचा। चार किलोमीटर लंबे इस संचलन के दौरान घोष “वंदे मातरम्” और “जय श्रीराम” से नगर गुंजायमान हो उठा। मार्ग में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया, जबकि महिलाएँ व बच्चे श्रद्धा से नमन करते रहे।
समापन सभा में वक्ता युद्धवीर जी ने कहा कि विजयादशमी केवल असत्य पर सत्य की विजय नहीं, बल्कि आत्मबल, संगठन और राष्ट्रजागरण का प्रतीक है। संघ की सौ वर्ष की यात्रा हिन्दू समाज के आत्मविश्वास और विश्वकल्याण का परिचायक है।
इस अवसर पर जिला प्रचारक बृजेश जी, पूर्व विभाग प्रचारक अमरनाथ जी (मंच संचालक), डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. आनंद सिंह एवं शिवराज सिंह चिल्ड्रन पब्लिक एकेडमी के डायरेक्टर शशि प्रकाश सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा की देखरेख में रही। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना।