लखनऊ :
चाचा ने वीडियो बनाने को लेकर मासूम भतीजी को पीटा,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र गढ़ी कनौरा में करवा चौथ पूजा के दौरान वीडियो बनाने की बात को लेकर एक युवक ने अपनी भतीजी की पिटाई कर मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया। किशोरी की मां ने अपने देवर के खिलाफ आलमबाग थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आलमबाग क्षेत्र के गढ़ी कनौरा निवासी श्रद्धा पाण्डेय के अनुसार 10 अक्टूबर की शाम 7.30 बजे करवा चौथ का पूजा कर रही थी पूजा करने के दौरान उनकी 13 वर्षीय बेटी पूर्वी पाण्डेय पूजा का वीडियो बना रही थी तभी उनका देवर आदित्य पाण्डेय पुत्र स्व० हरिहर नाथ पाण्डेय गाली भाभी के साथ गाली गलौज करने लगा मासूम द्वारा वीडियो बनाने पर मासूम को भी मारापिटा और मोबाइल छीन स्विच ऑफ कर दिया और मौके से फरार हो गया।भाई ने चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर पर फोन शिकायत दर्ज कराई जिसके पश्चात भाभी ने आलमबाग थाने पर पहुंच अपने देवर के खिलाफ नामजद शिकायत की है। आलमबाग इंस्पेक्टर एस सी सरोज के अनुसार मुकदमा दर्ज कर देवर के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।