रविवार, 12 अक्टूबर 2025

लखनऊ : घर के सामने बैठी बुजुर्ग महिला से बाइक सवार लुटेरों ने क चेन लूट।||Lucknow: Bike-borne robbers snatched a chain from an elderly woman sitting in front of her house.||

शेयर करें:
लखनऊ  : 
घर के सामने बैठी बुजुर्ग महिला से बाइक सवार लुटेरों ने क चेन लूट।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में शुक्रवार शाम घर के सामने बैठी बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मार बाइक सवार दो बदमाश गले में पहनी चेन छीन कर फरार हो गए। सरेशाम हुई इस घटना से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस जांच में जुट गई है। 
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर डी1 में 72 वर्षीय चंद्रावती पाण्डेय पत्नी राकेश पाण्डेय अपने परिवार संग रहती है। जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम वह बाजार से अपने घर लौटी थी और घर के द्वार पर ही कुर्सी डाल बैठ गई इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और पीछे बैठे युवक ने अचानक से उनके गले पर झपट्टा मार सोने की चेन खींच फर्राटा भरते हुए फरार हो गया। वही पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास फुटेज खंगाल लुटेरों की तलाश में जुटी है।