बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में REI-2025 के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में REI-2025 के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित होने वाले Renewable Energy India (REI)-2025 एवं The Battery Show India-2025 कार्यक्रम को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में लगभग 8000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना है, जिसके कारण ट्रैफिक दबाव बढ़ने की आशंका जताई गई है।

यातायात पुलिस ने जानकारी दी है कि एक्सपोमार्ट गोलचक्कर पर वाहनों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आवश्यकतानुसार इस गोलचक्कर को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक को निम्नानुसार डायवर्ट किया गया है —

  1. गलगोटिया कट से आने वाले वाहन एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होते हुए आईएफएफसीओ बिल्डिंग गोलचक्कर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एक्सपोमार्ट से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर होते हुए एलजी गोलचक्कर या अन्य मार्गों से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

  2. पार्किंग व्यवस्था – कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधि अपने वाहनों को एक्सपोमार्ट के अंदर बनी निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा कर सकेंगे।

नोट: कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन वाहन (जैसे चिकित्सीय या फायर सर्विस) को निर्बाध रूप से आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।।