बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा 3 व 4 नवम्बर को — युवाओं में जोश, खेल के प्रति बढ़ेगी रुचि!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा 3 व 4 नवम्बर को — युवाओं में जोश, खेल के प्रति बढ़ेगी रुचि!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 29 अक्टूबर 2025

गौतम बुद्ध नगर में खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से माननीय सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 03 नवम्बर को ग्राम सभा रबूपुरा (जेवर) तथा 04 नवम्बर को मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, दादरी में प्रातः 8:00 बजे से आयोजित होगी।

इस भव्य आयोजन में एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसी कई खेल विधाओं में रोमांचक मुकाबले होंगे।
प्रतियोगिताओं में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग (पुरुष एवं महिला) श्रेणियों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

महिपाल सिंह ने बताया कि प्रतिभागी खिलाड़ी विधायक खेल स्पर्धा के लिए yuvasathi.in पर तथा सांसद खेल स्पर्धा के लिए sansadkhelmahotsav.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

इन खेल स्पर्धाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। साथ ही, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है।।