बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान, पेंशनरों को मिलेगी घर बैठे सुविधा!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान, पेंशनरों को मिलेगी घर बैठे सुविधा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 29 अक्टूबर 2025

वरिष्ठ कोषाधिकारी गौतमबुद्धनगर शिखा गुप्ता ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशानुसार 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक राष्ट्रीय स्तर पर “डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान” संचालित किया जाएगा। यह अभियान पेंशनरों की सुविधा के लिए चलाया जा रहा है, जिससे उन्हें जीवित प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कराने के लिए कोषागार कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी।

अब पेंशनर घर बैठे ही डिजिटल माध्यम से अपना जीवित प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। इसके लिए वे अपनी बैंक शाखा की सहायता ले सकते हैं या फिर ‘जीवन प्रमाण पोर्टल’ और ‘आधार फेस आर.डी. ऐप’ के माध्यम से अपने मोबाइल फोन से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था सरल, सुरक्षित और अत्यंत सुविधाजनक है। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनरों के प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो रही है, वे समय रहते अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भर दें ताकि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके।

साथ ही जनपद की सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों से अनुरोध किया गया है कि वे पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र समय पर कोषागार कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे पेंशन वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे और किसी भी पेंशनर को असुविधा न हो।।