बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: दिव्यांग बच्चों के लिए सौगात : 3 और 4 नवंबर को होगा निःशुल्क उपकरण मापन शिविर!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: दिव्यांग बच्चों के लिए सौगात : 3 और 4 नवंबर को होगा निःशुल्क उपकरण मापन शिविर!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 29 अक्टूबर 2025

जनपद गौतमबुद्धनगर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि समेकित शिक्षा के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के अस्थि दिव्यांग, दृष्टिबाधित, मानसिक मंदित एवं श्रवण दिव्यांग (मूक-बधिर) बच्चों के लिए निःशुल्क उपकरण मापन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

ये शिविर एलिम्को, कानपुर के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है ताकि वे शिक्षा के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकें और सहजता से अध्ययन कर सकें।

शिविर में अभिभावकों को बच्चों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाते हुए चार फोटो तथा अभिभावक के पहचान पत्र की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।

➡️ पहला शिविर – 3 नवंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से बीआरसी सलारपुर, बिसरख में आयोजित किया जाएगा। संबंधित उपकरणों का वितरण 29 दिसंबर 2025 को होगा।

➡️ दूसरा शिविर – 4 नवंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से बीआरसी जेवर में आयोजित होगा। यहां उपकरणों का वितरण 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

इस पहल से जिले के दिव्यांग बच्चों को न केवल शिक्षा में सहूलियत मिलेगी बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक सार्थक कदम बढ़ेगा।।