बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सीएम डैशबोर्ड व फैमिली आईडी प्रगति की समीक्षा — मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों को दिए सुधार के निर्देश!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: सीएम डैशबोर्ड व फैमिली आईडी प्रगति की समीक्षा — मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों को दिए सुधार के निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 29 अक्टूबर 2025

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों, सीएमआईएस पोर्टल, विकसित उत्तर प्रदेश अभियान और फैमिली आईडी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों की योजनाओं और विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की डैशबोर्ड रैंकिंग संतोषजनक नहीं है, वे तत्काल सुधार करें और योजनाओं की प्रगति नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग सीधे शासन स्तर से की जाती है, इसलिए अधिकारी केवल शुद्ध, सत्यापित और त्रुटिरहित डेटा ही अपलोड करें।

बैठक में ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, समाज कल्याण, पूर्ति, पशुपालन सहित कई विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी निर्माण परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरी की जाएं, ताकि विकास योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके।

फैमिली आईडी योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि यह योजना प्रत्येक परिवार को एकीकृत पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक अधिक पारदर्शिता से पहुंचेगा। उन्होंने विभागों को डेटा प्रविष्टि, सत्यापन और आधार एकीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

वहीं विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत अपेक्षित विभागों द्वारा सुझाव अपलोड न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अब सुझाव प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुमुद चौधरी, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम सहित सभी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।।