रोडवेज बस और टेम्पो के टक्कर में दो घायल ।।
पुलिस ने बस टेम्पो को कब्जे में लेते हुए चालकों को हिरासत में लिया।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज रविवार को देर शाम देवकली मोड़ पर स्थित हाईवे रोडवेज बस और सवारियों से भरी टेम्पो के टक्कर में टेम्पो में बैठे एक महिला और एक युवक घायल हो गए। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और टेम्पो को कब्जे में लेते हुए दोनों चालकों को हिरासत में लेते हुए घायलों को इलाज के लिए निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान महिला की प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया जबकि युवक के सिर फटने से हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को देर शाम देवकली गांव के मोड़ पर स्थित हाईवे पर टेम्पो चालक सवारी उतारने के बाद जैसे ही आगे बढ़ा मऊ के तरफ से आ रही मऊ डिपो की रोडवेज बस ने अचानक टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेम्पो में बैठे लोगों में चीख-पुकार शुरू हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे और टेम्पो में बैठे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। इसी बीच सुचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। और घायलों को इलाज के लिए निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल महिला की प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया जबकि चेलाराम पुरा निवासी शैलेन्द्र पाल के सिर फटने से उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रोडवेज बस और टेम्पो को कब्जे में लेते हुए दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया।
