लखनऊ :
साइबर लुटेरों ने बात करते-करते खाते से उड़ा दिए 98 हजार रुपए।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने वाली युवती से साइबर लुटेरों ने बात-चीत के दौरान खाते से 98 हजार पार कर दिया काल बंद होने पर मोबाइल मे आए मैसेज से पीडिता को जानकारी हुई तो साइबर क्राईम सेल समेत थाना पीजीआई मे लिखित सूचना दी।
विस्तार :
थाना पीजीआई क्षेत्र के सुभाष नगर तेलीबाग निवासी सरोज श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि Meesho app से सामान मंगाया था सामान गलत आने पर वापस करने के लिये Google से कस्टमर केयर का काल नम्बर निकाल कर काल किया तो अमित मिश्रा नाम के लड़के से बातचीत हुई इसी दौरान मेरे खाते से देखते देखते 98392 रू0 निकल गये। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर बीते 25 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
