शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

मऊ :पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों भिडंत, बच्चों समेत आधा दर्जन घायल।||Mau:Two groups clashed over an old rivalry, injuring half a dozen people, including children.||

शेयर करें:
मऊ :
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों भिडंत, बच्चों समेत आधा दर्जन घायल।
।।संवाददाता देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के काछी कला गांव में शुक्रवार की देर शाम को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। घायलों में एक महिला और और दो बच्चे भी शामिल है। इस सम्बन्ध में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।                                 पुलिस को दिये गये तहरीर में एक पक्ष के फूलबदन चौहान ने बताया कि उसके परिवार के लोग खा पीकर सोने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के दूसरे पक्ष द्वारा छत पर चढ़कर घर में ताक-झांक का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान बात बढ़ी जिसके बाद दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर सो रहे लोगों पर लाठी डंडे और धाराधार हथियार से अचानक हमला बोल दिया। हमले में प्राथी समेत भरत 35 वर्ष,शुभम 8 वर्ष,अवनीश 9 वर्ष,दुरगविजय 35 वर्ष समेत छोहाडी देवी 50 वर्ष समेत एक अन्य महिला  गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का मारपीट के बाद सिर फट गया। तहरीर में प्राथी फूलबदन ने बताया कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान घर के शांति देवी के गले में पहनी सोने के चेन भी खिच लिया। घायल पक्ष ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर विपक्षी पक्ष द्वारा आये दिन मारपीट की धमकी देने के साथ ही मामूली बातों को लेकर अबतक चार बार हमला कर घायल कर चुके हैं।