मऊ :
छठ पूजा को लेकर एसडीएम सीओ ने पोखरे का निरीक्षण किया।
◆पोखरे पर साफ-सफाई प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिये निर्देश।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को सदर एसडीएम और सीओ घोसी ने नगर क्षेत्र के धार्मिक पोखरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर पंचायत द्वारा छठ पूजा पर की जा रही तैयारी को लेकर स्थलीय जांच की।और समय रहते उचित तैयारी को लेकर नगर पंचायत प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीएम अवधेश कुमार ने पोखरे पर साफ-सफाई, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने निर्देश दिया कि छठ पूजा के दौरान पोखरे पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाट और पोखरे पर साफ-सफाई प्रकाश, और सुरक्षा व्यवस्था की मुक्कमल व्यवस्था पूरी तरह से कर लिया जाय। कहा कि पूजा के दौरान खासकर महिलाओं को किसी प्रकार के दुर्व्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े , इसकी तैयारी समय से कर लिया जाय।
उन्होंने ने प्रदेश शासन द्वारा पोखरे के सुंदरीकरण को लेकर छठ पूजा से पहले बने पक्के घाट का भी निरीक्षण किया। छठ पूजा को लेकर निरीक्षण के दौरान सीओ घोसी जितेंद्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने के लिए कड़े निर्देश दिए। कहा कि छठ पूजा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके साथ एसडीएम और सीओ ने हाईवे के पटरियों पर होने वाले अतिक्रमण हटाने को लेकर थानाप्रभारी को सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान ईओ अच्छे लाल तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि अरसद रेयाज, सभासद बुद्धिराम राजभर, रामलीला समिति के श्रीराम जायसवाल , हबीब अहमद , चुनमुन आदि मौजूद थे।
