शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

मऊ : रेल पटरी पर बैठ मोबाइल पर बात कर रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में हुई दर्दनाक मौत।।||Mau: A young man sitting on the railway track talking on his mobile phone was hit by a train and tragically died.||

शेयर करें:
मऊ : 
रेल पटरी पर बैठ मोबाइल पर बात कर रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में हुई दर्दनाक मौत।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र मे रेल ट्रैक पर बैठकर मोबाइल से बात करने में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई । 23 नवंबर को उसकी शादी तय थी। मालगाड़ी ड्राइवर ने ट्रैक पर युवक के कटने की सूचना स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराया तो परिजनों को उसकी मौत की जानकारी हुई । रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 
 कस्बा के फरीदपुर मोहल्ला निवासी आशीष कुमार 23 वर्ष पुत्र स्वo भरत माता चंदा देवी रात में लगभग 1 बजे रेल ट्रैक पर बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था। इस बीच मऊ के तरफ से शाहगंज जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर ने हादसे की सूचना मोहम्मदाबाद गोहना स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर कोतवाल केके वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आस पास सो रहे लोगों को जगा कर मृतक की किसी नखरे तो उसके घर वालों को जानकारी हुई। बताया जाता है कि 23 नवंबर को मृतक आशीष की शादी तय थी। हादसा के वक्त वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इस बीच ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक की मां चंदा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चतुर्थ श्रेणी की संविदा कर्मी है। मृतक दो भाइयों में छोटा था और वह अपना निजी ई रिक्शा चलाता था। इस संबंध में कोतवाल केके वर्मा ने बताया कि मोबाइल से बात करने के दौरान हादसा में युवक की जान गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।