शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

लखनऊ :आक्रोशित भीड़ ने थाने मे पुलिस कर्मियों पर किया जान लेवा हमला।||Lucknow: An angry mob launched a deadly attack on policemen at the police station.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आक्रोशित भीड़ ने थाने मे पुलिस कर्मियों पर किया जान लेवा हमला।
दरोगा समेत सात पुलिस कर्मी घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के द्वारा सफाईकर्मी की मौत मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी को छोड़ने पर आक्रोशित भीड़ ने शनिवार को थाने का घेराव किया। पुलिसवालों ने समझाने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस कर्मियो पर हमला कर धक्का मुक्की किया। पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट करने के मामले मे एफआईआर दर्ज कर पाच लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
विस्तार :
लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी मे थाना दिवस पर शनिवार को हत्या के  मामले मे एक संदिग्ध को हिरासत से रिहा किए जाने के आरोप में लगभग 40  लोगों की आक्रोशित भीड़ ने स्थानीय थाने का घेराव कर मृतक सफाई कर्मचारी अरुण रावत की मौत के आरोपी को पेश करने की मांग करते हुए हंगामा शुरु कर दिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो भीड़ में शामिल महिलाऐं हिंसक होकर पुलिस कर्मियों पर जान लेवा हमला शुरू कर दिया और स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी जवाब में, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ महिलाएं भी घायल हुईं। हिंसा के बाद पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें पाँच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि अब स्थिति नियंत्रण में है।
यह पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र लु लु माल मे सफाई कर्मी अरुण रावत संदिग्ध परिस्थितियों मे 21 अक्टूबर को लापता होने के बाद अगली सुबह एक गेस्टहाउस के कमरे में मृत पाए गया था । पीड़ित परिवार ने अरुणौ रावत के सुपरवाइजर अमन उर्फ अमर पर पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या कराने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले छान बीन के दौरान संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया।आरोपी की रिहाई से जनता का गुस्सा भड़क उठा, जिसके परिणाम स्वरूप थाना दिवस शनिवार को महिलाओं समेत लोगों की भीड़ ने पुलिस स्टेशन में पुलिस से हिंसक झड़प के रूप में हुई। 
एफआईआर दर्ज,पांच गिरफ्तार।
सुशांत गोल्फ सिटी के अनुसार  25 अक्टूबर थाना दिवस पर आक्रोशित कुछ लोगों ने थाने पर पुलिस से अभद्रता व हाथा पाई की गई जिसमें चार–पांच पुलिसकर्मियों को खरोंचे आई एवं चोटें आयी। घटना पर तत्काल ही थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर मु०अ०सं० 915/2025 धारा 191(2),190,126(2),115(2),352, 351(3),121,132 बीएनएस एवं 7 सीएलए एक्ट बनाम 05 नामजद एवं 15–20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसमे 1. राजाराम पुत्र रामप्रसाद निवासी मकान नम्बर 23 नीलमथा थाना कैन्ट जनपद लखनऊ उम्र करीब 46 वर्ष*
अपराधिक इतिहास-1. मु0अ0सं0 0013/2025 धारा 75 (1) बीएनएस व 9एम/10 पाक्सो एक्ट थाना कैन्ट लखनऊ।
2. अमन कुमार पुत्र राजाराम निवासी विद्यानगर कालोनी नीलमथा थाना कैन्ट जनपद लखनऊ उम करीब 21 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 143/2020 धारा 147/323/325/504 भादवि थाना बन्थरा लखनऊ
2. मु0अ0स0 314/2025 धारा 115 (2)/351 (3)/352 बीएनएस थाना मोहनलालगंज लखनऊ
3. अरविन्द चटियार पुत्र टी राजू निवासी मकान नम्बर 08 तोपखाना बाजार थाना कैन्ट जनपद लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष*
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 140/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ ।
4. आनन्द कुमार पुत्र रामचरन निवासी ग्राम बरौना थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष।
5. पिन्टु पुत्र स्व० रामसनेही निवासी कटहरीबाग नीलमथा थाना कैन्ट जनपद लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष। सभी को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है।