गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

मऊ :थाने के सामने बाइक और ऑटो में भिडंत तीन घायल,बाइक सवार फरार।||Mau:Three injured in collision between bike and auto in front of police station, bike rider absconding.||

शेयर करें:
मऊ :
थाने के सामने बाइक और ऑटो में भिडंत तीन घायल,बाइक सवार फरार।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज गुरुवार की दोपहर कोपागंज थाने के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाइक और ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान परशुराम कुमार (30 वर्ष) पुत्र खिचड़ू प्रसाद, निवासी गोडसड़ा, फूलवंती (50 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय हरिलाल, निवासी बिजौरा (गाजीपुर) तथा लखपति (70 वर्ष) निवासी टीसौरी (गाजीपुर) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो मऊ की ओर से घोसी की तरफ जा रहा था, जबकि बाइक सवार घोसी की दिशा से मऊ की तरफ आ रहा था। कोपागंज थाने के सामने दोनों वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही ऑटो सड़क पर पलट गया, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र नाथ राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के कारण कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने तुरंत नियंत्रित कर लिया।