मऊ :
साइबर फ्राड हुई धनराशि पुलिस ने कराया वापस,चेहरे पर आयी मुस्कान।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलमारन के निर्देशन में साइबर फ्रॉड रोकथाम व जागरूकता के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  क्षेत्राधिकारी  जितेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक  रविन्द्रनाथ राय के कुशल नेतृत्व में थाने पर नियुक्त साईबर टीम द्वारा शिकायतकर्ता ममता पत्नी नागेन्द्र राजभर निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना कोपागंज मऊ के खाते से साइबर फ्रॉडर द्वारा 90,000/- का फ्रॉड कर ट्रान्सफर कर लेने के संबंध में साइबर पोर्टल पर शिकायत संख्या 33110250142782 दर्ज करायी गयी थी जिसके तहत थाना कोपागंज में नियुक्त साईबर टीम कम्प्यूटर आपरेटर अभिजीत पटेल, का0 अंकित चौरसिया, म0का0 कविता पासवान के द्वारा कार्यवाही करके शिकायतकर्ता उपरोक्त  के खाते मे फ्रॉड हुई सम्पूर्ण धनराशि 90,000/- रूपये आज दिनांक 30 अक्टूबर को वापस करायी गयी।

