गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

मऊ :संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव दादर एक्सप्रेस से बरामद ।||Mau:The body of a young man was recovered from the Dadar Express under suspicious circumstances.||

शेयर करें:
मऊ :
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव दादर एक्सप्रेस से बरामद ।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के चोरपाखुर्द गांव निवासी विवेक राय पुत्र अरविंद राय उम्र 22 वर्ष की वृहस्पतिवार की सुबह मऊ रेलवे स्टेशन ट्रेन नम्बर 05017 के बोगी में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार विवेक राय पुत्र अरविंद राय निवासी चोरपा खुर्द गांव के निवासी हैं वह अपने परिजनों के साथ असम में रहते थे।वृहस्पतिवार की सुबह 05017 दादर एक्सप्रेस जो मऊ से चलकर दादर को जाती है।उसी गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में विवेक राय पुत्र अरविंद राय उम्र 22 वर्ष शव जीआरपी पुलिस ने बरामद किया।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विवेक राय का अपने ही चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा है।कई बार परिजनों ने सुलह समझौता भी कराया था। लोगों ने बताया कि विवेक छठ पूजा में अपने गांव में दिखा था। संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव मऊ रेलवे स्टेशन पर मिला है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वही सोशल मीडिया पर विवेक राय को कुछ लोग बंधक बनाकर मारते पीटते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दो दिन पूर्व में दर्ज कराया है।शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया दिया।लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।