बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

मऊ :धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।||Mau:Police arrested an accused who was absconding in a fraud case.||

शेयर करें:
मऊ :
धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक बरामद। 
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  अनूप कुमार के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मधुबन  अभय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थाना मधुबन पुलिस द्वारा  22 अक्टूबर को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना ग्राम पहसा से समय 07:10 बजे मु0अ0स0 331/2025 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस संबंधित अभियुक्त पीयुष कुमार गुप्ता उर्फ मोनू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम सिकड़ी कोल थाना मधुबन जनपद मऊ के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक न0 (UP54 DT 9454) बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा चालान न्यायालय किया गया व बरामद ट्रक को अर्न्तगत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
उल्लेखनीय है कि वादी  अजय दूबे पुत्र चन्द्रकान्त दूबे निवासी वार्ड नं0 19 रक्सौल थाना रक्सौल जिला मोतिहारी राज्य बिहार द्वारा, 3050 कार्टून राजहंस ब्रान्ड सोयाबीन रिफाईन्ड तेल  07 अक्टूबर को UP53DT9454 नम्बर की टेलर गाडी से जय अम्बेट्रेडिंग बैरिया डालटेनगंज झारखण्ड GST NO 20AB0PA9390EIZU को भेजे जाते समय रास्ते में ही सम्पूर्ण तेल का गबन कर लिया था ।
उक्त प्रकरण के संबंधित एक अभियुक्त को  19 अक्टूबर को जेल भेजा जा चुका है जिसके कब्जे स 26 लाख रुपये का रिफाइंड तेल भी बरामद किया जा चुका है ।
*अभियुक्त का विवरण –*
1. पीयुष कुमार गुप्ता उर्फ मोनू सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम सिकड़ी कोल थाना मधुबन जनपद मऊ ।
*पंजीकृत अभियोग –*
1. मु0अ0स0 331/2025 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस थाना मधुबन जनपद मऊ ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. घटना में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक बरामद ।